

छतरपुर इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने एक लाख के इनामी गैंगस्टर राजेश भारती गैंग समेत पांच बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया,
नई दिल्ली: छतरपुर इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने एक लाख के इनामी गैंगस्टर राजेश भारती समेत उसके गैंग के पांच बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि एक बदमाश बुरी तरह घायल हो गया। इस दौरान 6 पुलिसकर्मी भी घायल हो गये।
गैंगस्टर राजेश भारती हरियाणा पुलिस की कस्टडी से भागा हुआ बदमाश था, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज थे। पुलिस लंबे समय से राजेश भारती की तलाश में थी। राजेश पर दिल्ली समेत कई राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज हैं।
शनिवार सुबह पुलिस दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि राजेश भारती किसी बडी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए छतरपुर में गैंग के साथ छिपा हुआ है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर दबिश देकर राजेश औऱ उसके गुर्गों को गिरफ्तार करना चाहा लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जबावी फायरिंग में राजेश समेत उसके साथी भी मारे गये, जबकि एक बदमाश घायल हो गया।
No related posts found.