Delhi police:पढिये दिल्ली पुलिस कमिश्नर की अपने पूरे स्टाफ के नाम लिखी ये भावपूर्ण चिट्ठी, किसान आंदोलन पर कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस कमीश्नर एसएन श्रीवास्तव में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस स्टाफ को एक पत्र लिखा है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये, दिल्ली पुलिस कमीश्नर की यह चिट्ठी

एसएन श्रीवास्तव, दिल्ली पुलिस आयुक्त
एसएन श्रीवास्तव, दिल्ली पुलिस आयुक्त


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमीश्नर एसएन श्रीवास्तव ने अपने पूरे दिल्ली पुलिस स्टाफ के नाम एक भावपूर्ण पत्र लिखा है। पुलिस आयुक्त ने यह पत्र गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा, तोड़फोड़ और उपद्रवियों के हमले से घायल हुए दिल्ली पुलिस के कई कर्मचारियों और अफसरों के परिपेक्ष्य में लिखा है।  

यह भी पढ़ें: आंदोलन समाप्त होने के बाद बड़ा सवाल- क्या राकेश टिकैत होंगे गिरफ्तार?  

दिल्ली पुलिस के बॉस ने अपने स्टाफ के लिखी चिट्ठी में कहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर जब उपद्रवी दिल्ली में तोड़फोड़ और हिंसा पर उतारू थे, उस समय दिल्ली पुलिस के पास बल प्रयोग करने के सभी विकल्प मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद भी दिल्ली पुलिस ने सूझबूझ का परिचय दिया और इस चुनौतीपूर्ण आंदोलने से निपटने में सफलता पाई।

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने इस पत्र में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामने के साथ लिखा है कि आने वाले दिनों में हालात और भी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, ऐसे में उन्होंने पुलिस स्टाफ से पूरा धैर्य, अनुशासन और संयम बनाये रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: LIVE Pictures: देखिये किस तरह गाजीपुर बार्डर पर किसानों के तंबू उखाड़े जा रहे हैं 

गौरतलब  है कि ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा, तोड़फोड़ और भारी बवाल के दौरान दिल्ली पुलिस के 394 स्टाफ घायल हो गये, जिनका इलाज जारी है। पुलिस इस मामले में दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है। दोषियों की खोजबीन और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।

 










संबंधित समाचार