Corona Vaccine: देश में कोरोना टीकाकरण की तैयारियां अंतिम दौर में, आज PM और मुख्यमंत्रियों के बीच बातचीत

डीएन ब्यूरो

देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण होने जा रहा है। इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर टीकाकरण की तैयारियों पर बातचीत करेंगे। डाइनामाइट न्यजू रिपोर्ट

पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण होने जा रहा है। टीकाकरण पर मंथन और अंतिम तैयारियों को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होने वाली इस बैठक टीकाकरण से संबंधित जहां कई जानकारियां साझा की जाएंगी वहीं टीकाकरण में आने वाली चुनौतियों से निपटने पर भी चर्चा की जाएगी।

समझा जाता है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की इस बैठक में सभी राज्य टीकाकरण अभियान को लेकर अपनी-अपनी तैयारियों का ब्योरा पेश भी करेंगे। इसके अलावा ड्राई रन के दौरान सामने आई चुनौतियों पर भी चर्चा होगी।

सरकार 16 जनवरी से टीकाकरण करने के ऐलान के साथ यह घोषणा भी कर चुकी है कि वैक्सीनेशन के पहले चरण में 30 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सबसे पहले देश के हेल्थकेयर वर्कर्स और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े एक करोड़ कर्मचारियों को टीकारकरण में शामिल किया जाएगा।

पहले चरण के टीकाकरण के दूसरे ग्रुप में फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल होंगें, जिसमें केंद्र और राज्यों की पुलिस, अर्धसैनिक बलों के जवान-अफसर, आपाताकालीन सेवाओं से जुड़े कर्मचारी और निगम कर्मचारियों समेत दो करोड़ लोग शामिल होंगे। तीसरे ग्रुप में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिक और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों को शामिल किया जायेगा।
 










संबंधित समाचार