Delhi on High Alert: त्योहारों के बीच राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका, दिल्ली पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

डीएन ब्यूरो

त्‍योहारी सीजन के मद्देनजर दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः त्योहारों के बीच एक बड़ी खबर आई है। त्योहारों को देखते हुए दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है, जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। 

यह भी पढ़ें | Diwali in Delhi: दिल्ली में त्योहारों की चकाचौंध के बीच बढ़ाई गई सुरक्षा, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फोर्स तैनात

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने इसको लेकर अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में इस बात की भी चर्चा हुई है आतंकवादियों को स्थानीय लोगों की मदद लेने से कैसे रोका जाए। इस मामले में पुलिस कमिश्‍नर राकेश अस्‍थाना ने कहा कि जब तक कि स्‍थानीय लोगों का समर्थन न मिले। तब तक आतंकी हमला नहीं कर सकते हैं। साथ ही उन्‍होंने बताया कि लोकल गैंगेस्टर और कट्टरपंथी तत्‍व इस तरह के हमलों में उनकी मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Swati Maliwal Case: केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किए जब्त

पुलिस अधिकारी ने कहा कि देश भर में चल रहे समारोहों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके चलते पुलिस कर्मियों को सड़कों पर तैनात किया गया है ताकि इलाके के प्रभुत्व के लिए चौकियों पर गश्त और चेकिंग तेज की जा सके।










संबंधित समाचार