Weather Update: मौसम ने अचानक बदली करवट, दिल्ली में छाया अंधेरा, कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश

डीएन ब्यूरो

मौसम ने गुरूवार को अचानक करवट बदली और दिल्ली-एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में अंधेरा सा छा गया। कई इलाकों में ओले-आंधी के साथ बारिश भी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

दिल्ली के तापमान में गिरावट
दिल्ली के तापमान में गिरावट


नई दिल्ली: कुछ दिनों से तेज गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गुरूवार को बड़ी राहत मिली। मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। दिल्ली एनसीएर के कई इलाकों में तेज धूलभरी हवा चल रही है। अचानक घने बादल छाने से अंधेरा सा हो गया। तेज आंधी के साथ बारिश की बौछारों में दिल्ली के तापमान को गिरा दिया है और गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है। 

गुरूवार को राजधानी दिल्ली समेत गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और एनसीआर के ज्यादातर इलाकों मे घने बादल छाए हुए हैं। वहीं, गुरुग्राम के फुर्रुखनगर में तेज आंधी के बीच बारिश हुई और ओले भी गिरे। राजधानी दिल्ली में काले बादल छाने के साथ ही बारिश शुरू हो गई है। 

मौसम के अचानक करवट बदलने से दिल्ली-एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में शाम तक अंधेरा सा छाया रहा। कई इलाकों में ओले-आंधी के साथ बारिश भी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए हुए हैं और रात तक कुछ और इलाकों में भी बारिश हो सकती है।










संबंधित समाचार