School Reopen: दिल्ली में 10 माह बाद खुले स्कूल, छात्रों के चेहरों पर लौटी रौनक, गाइडलाइंस का सख्ती से पालन

देश की राजधानी दिल्ली में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बंद स्कूल आज सोमवार को 10 महीनों बाद खुल गये हैं। स्कूलों में गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Updated : 18 January 2021, 9:33 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बंद देश की राजधानी दिल्ली के  स्कूल आज सोमवार को 10 महीनों बाद खुल गये। स्कूल खुलने से छात्रों के चेहरों पर रौनक लौट आयी है। दिल्ली में अभी केवल बोर्ड की परीक्षाओं से पहले 10वीं-12वीं के छात्रों के लिये स्कूल खोले गये हैं। बच्चे पहले दिन मास्क पहनकर और सैनीटाइजर के साथ स्कूल पहुंचे। स्कूलों में भी कोरोना गाइडलाइंस के मद्देनजर काफी पुख्ता इंतजाम किय गये हैं। 

सरकार द्वारा गत दिनों  मई में बोर्ड की परीक्षाएं करवाने की घोषणा की गयी। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के मद्देनजर अधिकतर राज्यों ने 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। कुछ राज्यों में स्कूलों को पहले ही खोल दिया गया है। दिल्ली में सोमवार यानि आज से 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया था। स्कूल जाना छात्रों और उनके अभिभावकों की इच्छा पर छोड़ा गया है। 

स्कूल खोलने पर कोरोना गाइडलाइंस का काफी सख्ती का पालन किया जा रहा है। छात्रों के अभिभावकों की लिखित इजाजत जरूरी है, स्कूल में कोई फिजिकल एक्टिविटी नहीं होगी, हर जगह गाइडलाइन्स लिखी होनी चाहिए। इस दौरान एसेंबली और अस तरह की अन्य एक्टिवीटीज भी नहीं होगी।

दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी और स्कूल खुलने से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। सोमवार को सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी स्कूलों के खुलने की शुरुआत हो रही है।

Published : 
  • 18 January 2021, 9:33 AM IST

Advertisement
Advertisement