Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Murder: दिल्ली में चाकूबाजी, युवक के सीने पर चाकू पर किया कई वार

दिल्ली के मंगोलपुरी में गाली-गलौज करने से मना करने पर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक के सीने पर भी वार किए गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Murder: दिल्ली में चाकूबाजी, युवक के सीने पर चाकू पर किया कई वार

नई दिल्ली: (Delhi) शराब पीकर गाली-गलौज व हंगामा (Ruckus) करने से मना करना एक युवक (Youth) को महंगा पड़ा। पड़ोस में ही रहने वाले नाबालिग ने युवक की चाकू (Knife) गोदकर हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक के बेटे के बयान पर मंगोलपुरी थाना पुलिस (Mangolpuri Police) ने हत्या का मामला दर्ज कर कुछ ही घंटे में आरोपित नाबालिग और उसके पिता को पुलिस (Police) ने पकड़ लिया है। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।

क्या बोले पुलिस अधिकारी

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त जिमी चिराम ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस को मंगोलपुरी क्षेत्र में एक युवक को चाकू मारने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मंगोलपुरी स्थित एन ब्लाक में घटनास्थल पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने पाया कि गली और मकान की सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं।

इस दौरान पुलिस को पता चला कि घायल सर्वेश को पास के ही संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के अस्पताल पहुंचने पर पता चला की घायल की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया।

गाली-गलौज से शुरु हुआ झगड़ा 

मृतक सर्वेश के बेटे सन्नी ने पुलिस को बताया कि आरोपित व उनका परिवार एक ही इमारत में रहते हैं। आरोपित बाप-बेटे अपने परिवार के साथ पहली मंजिल पर रहता है। सोमवार रात आरोपित पिता शराब पीने के बाद जोर-जोर से किसी को गाली दे रहा था। तभी वह पहली मंजिल पर पहुंचा, जहां पड़ोसी को गाली-गलौज न करने के लिए कहा।

इसके बाद आरोपित बाप और बेटे ने उन्हें धक्का दे दिया। इस बीच उनके पिता सर्वेश भी पहली मंजिल पर पहुंच गए। आरोपित उनसे भी झगड़ा करने लगा। झगड़े के दौरान आरोपित के नाबालिग बेटे ने सर्वेश के पैर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित बाप व बेटा मौके से फरार हो गया।

Exit mobile version