Delhi Metro Unlock Guidelines: 7 जून से फिर दौड़ेगी मेट्रो, पर चलेंगी सिर्फ आधी ट्रेनें, सफर करने से पहले जान लें जरूरी गाइडलाइन

डीएन ब्यूरो

दिल्ली मेट्रो सोमवार से 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ फिर से अपना परिचालन शुरू करेगी। इसके अलावा मेट्रो में सफर करवे वाले लोगों को कई जरुरी और नए दिशा निर्देशों का पालन करना पड़ेगा। जानें पूरी जानकारी डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली मेट्रो 7 जून से होगी शुरू (फाइल फोटो)
दिल्ली मेट्रो 7 जून से होगी शुरू (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो सोमवार से 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ फिर से अपना परिचालन शुरू करेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा- आज जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो सेवाएं सात जून से केवल 50 फीसदी की क्षमता के साथ आम जनता के लिए फिर से शुरू करेगी। 

वहीं, दिल्ली मेट्रो की ओर से ट्वीट करते हुए एक अहम जानकारी दी है कि मेट्रो की सेवा सात जून से फिर से आम लोगों के लिए शुरू होने जा रही है मगर इसमें कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। हर लाइन पर करीब पांच से पंद्रह मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी। सोमवार से उपलब्ध ट्रेनों में से केवल आधी मेट्रो ट्रेनों को ही चलाया जाएगा। यानि कुल पचास फीसद क्षमता के साथ ही मेट्रो अपनी सेवा शुरू करेगा।

मेट्रो ने जारी की है गाइडलाइन-

- मेट्रो स्टेशन में प्रवेश से पहले आपकी स्क्रिनिंग की जाएगी, तापमान ज्यादा होने पर प्रवेश से मना किया जा सकता है।

- मेट्रो परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य होगा। नहीं लगाने पर जुर्माना देना होगा।

- आरोग्य सेतु ऐप मोबाइल में इंस्टाल करना अनिवार्य होगा।

- शारीरिक दूरी का खास ख्याल रखना होगा।

- लाइन लगा कर चढ़ने उतरने वक्त एक निश्चित दूरी पर ही खड़े रहना होगा।

- एक सीट छोड़ कर यात्रियों को बैठना होगा।

- किसी भी यात्री को खड़े होकर सफर करने की इजाजत नहीं होगी।

- ये नियम अगले आदेश तक जारी रहेंगे।


 










संबंधित समाचार