Delhi Metro Sunday Timing: दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बदलाव

डीएमआरसी ने फेज 3 के सातों मेट्रो कॉरिडोर पर रविवार (25 अगस्त) से ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। अब ट्रेनों का संचालन समय से पहले होगा। इससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 August 2024, 6:40 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: (Delhi Metro) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने फेज 3 के सातों मेट्रो कॉरिडोर पर 25 अगस्त से हर रविवार (Sunday) ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव किया है। इससे इन रूटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों (Passengers) को काफी फायदा मिलेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीएमआरसी ने बताया कि दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह और बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) के बीच मेट्रो का परिचालन हर रविवार को अब सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगा। इन रूटों पर रविवार को मेट्रो का परिचालन सुबह 8.00 बजे से होता है। 

तीन कॉरिडोर पर ट्रेनों का संचालन सुबह 7 बजे

वहीं डीएमआरसी ने बताया कि मजलिस पार्क से शिव विहार, बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम और ढांसा बस स्टैंड से द्वारका के बीच मेट्रो का परिचालन अब हर रविवार सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 7 बजे से शुरू होगा।

यात्रियों के साथ छात्रों को भी होगा फायदा

डीएमआरसी ने बताया कि रविवार के लिए इन कॉरिडोर पर सेवा शुरू होने से न केवल इन कॉरिडोर के यात्रियों को बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होनेवाले छात्रों को भी लाभ होगा, जो आमतौर पर रविवार को आयोजित होती हैं।

Published : 
  • 23 August 2024, 6:40 PM IST