दिल्ली: अवैध नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री के आरोप में मेडिकल स्टोर का मालिक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में अवैध नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री के मामले में एक मेडिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अवैध नशीली दवा (फाइल)
अवैध नशीली दवा (फाइल)


नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में अवैध नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री के मामले में एक मेडिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान नांगलोई निवासी यशवंत (26) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मेडिकल स्टोर से कोडीन की 50 बोतलें, ट्रामाडोल के 3,660 कैप्सूल और अल्प्राजोलम की 2,950 गोलियां बरामद कीं।

बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हरेंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर एक संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को निलोठी एक्सटेंशन स्थित मेडिकल स्टोर पर छापे मारे।

उन्होंने बताया कि यशवंत ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी फर्म के पास दवा बेचने का लाइसेंस है, जो 18 अक्टूबर, 2027 तक वैध है। जब उससे दवा के भंडारण संबंधी रजिस्टर, खरीद-बिक्री संबंधी रिकॉर्ड दिखाने के लिए कहा गया तो उसने कहा कि वह इस सब चीजों का रिकार्ड नहीं रखता है।

डीसीपी ने बताया कि उसके स्टोर की तलाशी लेने पर उन्हें अवैध नशीली दवाइयां मिली और उन्हें जब्त कर लिया।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी यशवंत को गिरफ्तार कर लिया गया।

 










संबंधित समाचार