Delhi Mayor FB Hacked: दिल्ली की मेयर का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक,जांच जारी

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार को दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 December 2023, 11:52 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार को दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है।

उन्होंने रात पौने नौ बजे ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आप सभी को सूचित किया जाता है कि मैं कुछ दिनों से अपने फेसबुक पेज तक नहीं पहुंच पा रही हूं, इसे हैक कर लिया गया है। हम इसे यथाशीघ्र बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर मेरे फेसबुक पेज के माध्यम से कोई असामान्य गतिविधि होती है, तो कृपया इसके प्रति सचेत रहें।’’

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक अधिकारी ने कहा कि मेयर का फेसबुक अकाउंट चार से पांच दिन पहले हैक हो गया था और वह अपने अकाउंट को नहीं खोल पा रही थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि एक टीम अकाउंट को बहाल करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक इसमें सफलता नहीं मिली है।

अधिकारी ने कहा कि अब तक अकाउंट से कोई अनुचित संदेश या गतिविधि की सूचना नहीं मिली है और अगर यह बहाल नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मेयर का फेसबुक अकाउंट छह से सात महीने पहले भी हैक हो गया था, जिसे जल्द ही बहाल कर लिया गया था।

Published : 
  • 16 December 2023, 11:52 AM IST

Related News

No related posts found.