Covid-19 Crisis: दिल्ली का यह अस्पताल बना कोरोना विस्फोट का हब, 80 डॉक्टर संक्रमित, एक की मौत

डीएन ब्यूरो

कोरोना संक्रमण का हब बन चुकी राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल से चौकाने वाली खबर है। इस अस्पताल के लगभग 80 डॉक्टर कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बड़ी संख्या में डॉक्टरों के पॉजीटिव पाये जाने पर अस्पताल की ओपीडी बंद (फाइल फोटो)
बड़ी संख्या में डॉक्टरों के पॉजीटिव पाये जाने पर अस्पताल की ओपीडी बंद (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना कहर के बीच एक बेहद चिंताजनक खबर है। राजधानी दिल्ली के सरोज अस्पताल में कोरोना का बड़ा विस्फोट होने का मामला सामने आया है। कोरोना संकट में अब तक इस अस्पताल के कुल 80 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई है। अस्पताल में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टरों के कोरोना पॉजीटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। 

दिल्ली में कोरोना कहर के बीच 80 डॉक्टरों के कोविड पॉजीटिव पाये जाने के बाद सरोज अस्पताल में अब ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है। 12 डॉक्टर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती हैं, जबकि अन्य डॉक्टरों को होम क्वारनटीन किया गया है। एक ही अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टरों के कोविड पॉजिटिव होने से सरकार और प्रशासन कि चिंताएं बढ गई हैं।

अस्पताल के प्रमुख स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीके भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल के वरिष्ट डॉक्टर एके रावत का शनिवार देर रात कोरोना से निधन हो गया। डॉ भारद्वाज के अनुसार, डॉक्टर रावत ने वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली थी। उनकी मौत अस्पताल के लिए एक बड़ी क्षति है।

उन्होंने कहा कि पिछले एक माह में अस्पताल के 80 कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। अस्पताल प्रशासन सभी का पूरा ख्याल रख रहा है।










संबंधित समाचार