Delhi: बुजुर्ग का एटीएम कार्ड चुराकर उसके खाते से पैसे निकालने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तरी दिल्ली में एक बुजुर्ग व्यक्ति के यहां घरेलू सहायक के रूप में काम करने वाले एक शख्स को तीन लाख रुपये से अधिक निकालने के लिए कथित तौर पर अपने मालिक के एटीएम कार्ड तथा उसके पिन वाली एक डायरी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने कोविड-19 महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए ऐसा किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली में एक बुजुर्ग व्यक्ति के यहां घरेलू सहायक के रूप में काम करने वाले एक शख्स को तीन लाख रुपये से अधिक निकालने के लिए कथित तौर पर अपने मालिक के एटीएम कार्ड तथा उसके पिन वाली एक डायरी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने कोविड-19 महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए ऐसा किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हेमराज को उसके पूर्व नियोक्ता (65) की शिकायत के बाद उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि उसने कोविड महामारी से पहले घरेलू सहायक के रूप में अपनी नौकरी छोड़ दी थी और दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा और उसने कर्ज लिया।
पुलिस ने बताया कि कर्ज में डूबे हेमराज ने शिकायतकर्ता के एटीएम कार्ड और पिन वाली डायरी चुराने की योजना बनाई। पुलिस के मुताबिक, वह अपने पूर्व नियोक्ता के पास कई बार गया और इन यात्राओं के दौरान उसने कार्ड और डायरी चुरा ली।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
उन्होंने बताया कि वह उस जगह को जानता था, जहां कार्ड और डायरी रखी जाती थी।
पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने बचत खातों से 3,09,020 रुपये निकाले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।
उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर सिंह कलसी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि हेमराज ने अलग-अलग एटीएम से पैसे निकाले थे और एक कार्ड का इस्तेमाल मोबाइल फोन खरीदने के लिए किया था।
उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड की जांच की गई और पुलिस ने बुलंदशहर में उसके होने का पता लगाया।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में हत्या के मामले में एक युवक गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि उसे शुक्रवार को उत्तरी जिले के थाना प्रभारी (साइबर) पवन तोमर के नेतृत्व में एक टीम ने गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि हेमराज ने उन एटीएम से पैसे निकाले, जिनमें सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था या जिनमें कैमरे काम नहीं कर रहे थे।
पुलिस ने उसके पास से 1,70,000 रुपये, चोरी किए गए दो कार्ड और एक स्मार्टफोन बरामद किया।