Lockdown in Delhi: लॉकडाउन के बीच दिल्ली वालों को मिली ढील, जानें कौन-कौन सी दुकानें खुलेंगी

दिल्ली में पूर्णबंदी के बीच दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है। आज से दिल्ली में कई दुकानें खुलेंगी। इस लिस्ट में वो दुकानें शामिल हैं, जो लोगों के लिए जरूरी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 28 April 2020, 11:05 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः मंगलवार से दिल्ली वालों को राहत मिलने वाली है। आज से कई जरूरत वाली दुकानें खुलेंगी। 

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर देश में जारी, जानें कुल केस की संख्या

जिन सेवाओं को पूर्णबंदी के दौरान काम करने की छूट दी गई है उनमें पशु चिकित्सक, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर आदि हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की तरफ से जारी आदेश में हेल्थ वर्कर्स, लैब टेक्नीशियन और वैज्ञानिकों की अंतर-राज्य यात्रा की भी अनुमति दी गयी है। इसके अलावा पशु चिकित्सालय, डिस्पेंसरी, क्लिनिक, पैथॉलोजी, लैब और वैक्सीन-मेडिसिन की बिक्री और आपूर्ति की भी अनुमति दी हई है।

यह भी पढ़ें: इस राज्य ने पत्रकारों के लिए अनोखी पहल, देगी बीमा कवर

सभी मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिक, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन के अलावा हॉस्पिटल स्टाफ को अंतरराज्यीय परिवहन (हवाई यात्रा भी) यात्रा की अनुमति दी गई है। वॉटर प्यूरिफायर मैकेनिक, बुक स्टोर और इलेक्ट्रिक फैन की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ इन सभी को छूट दी थी। दूध, दवाओं और किराना दुकानों को खोलने की पहले ही छूट थी।

Published : 
  • 28 April 2020, 11:05 AM IST

Advertisement
Advertisement