दिल्ली: उपराज्यपाल ने जाली पासपोर्ट मामलों के संबंध में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे को मंजूरी दी

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट हासिल करने के मामलों में कथित तौर पर शामिल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने को मंजूरी दे दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 December 2023, 6:54 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट हासिल करने के मामलों में कथित तौर पर शामिल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने को मंजूरी दे दी है। राजनिवास के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उपराज्यपाल अप्रैल से अब तक पासपोर्ट अधिनियम, 1967 के तहत दर्ज 46 प्राथमिकियों में नामजद 69 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे चुके हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि गृह विभाग ने उपराज्यपाल से अभियोजन की मंजूरी मांगी थी।

Published : 
  • 17 December 2023, 6:54 PM IST