दिल्ली : मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के लिए कुकी महिलाओं ने दिल्ली में दी श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकाला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक मार्च निकालकर कुकी समुदाय की महिलाओं के एक समूह ने मणिपुर हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के लिए कुकी महिलाओं ने दिल्ली में  दी श्रद्धांजलि
मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के लिए कुकी महिलाओं ने दिल्ली में दी श्रद्धांजलि


नयी दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक मार्च निकालकर कुकी समुदाय की महिलाओं के एक समूह ने मणिपुर हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों को शनिवार को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन में इन महिलाओं ने राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिये उनके हस्तक्षेप की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुकी महिला समूह की एक सदस्य ने कहा, 'तीन मई से मणिपुर अशांत है। एक महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मणिपुर की यात्रा करने और राज्य में सामान्य स्थिति बनाये रखने की उनकी अपील के बावजूद हिंसा अभी भी जारी है। एक मां और उसके बेटे को कुछ दिन पहले जिंदा जला दिया गया था, हम नहीं जानते कि अब किस पर भरोसा किया जाए।'

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से हमारी अपील है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि स्थिति और न बिगड़े।'










संबंधित समाचार