मजीठिया से केजरीवाल की माफी आप को स्वीकार नहीं, पार्टी में फूट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को पहले ड्रग माफिया बताना और अब इसके लिये लिखित माफी मांगना आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेताओं को रास नहीं आ रहा है, इससे पार्टी के अंदर फूट पड़ती दिख रही है।

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पंजाब के अकाली नेता बिक्रम मजीठिया से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा माफी मांगने से आम आदमी पार्टी (आप) के अंदर खलबली मच गयी है। इस मामले को लेकर पार्टी दो धड़ों में बंटती हुई नजर आ रही है। इसी मामले को लेकर आप के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम मजीठिया को ड्रग माफिया बताया था, जिसके खिलाफ मजीठिया ने केजरीवाल के विरूद्ध मानहानि का केस दर्ज कराया था लेकिन केजरीवाल ने मजीठिया से कल लिखित में माफी मांग ली है, केजरीवाल ने अपना माफीनामा अदालत में दिया, जिसके बाद आप के कई नेता केजरीवाल के विरोध में खुलकर सामने आ गये है। 

पार्टी के कई नेताओं को केजरीवाल का इस तरह से माफी मांगना रास नहीं आ रहा है। मजीठिया से माफी मांगने के मामले में आप की पूरी पंजाब यूनिट नाराज है। दिल्ली में भी आप के कई नेता केजरीवाल पर सवाल उठा रहा हैं। आप के बागी नेता कुमार विश्वास भी इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर तंज कस चुके हैं। कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर बड़ा तंज कसते हुए कहा था  कि हम उस शख्स पर क्या थूकें जो खुद थूक कर चाटने में माहिर है।

पंजाब से आप विधायक और विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने भी इस मामले पर ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने से हम पूरी तरह स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में केजरीवाल का पार्टी नेताओं से बात न करना दुखद में। 

 केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर का भी कहना है कि उनके भाई मजीठिया पर झूठे आरोप लगाये गये। 
 










संबंधित समाचार