Blast threat: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के मेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अलकायदा के नाम से भेजे गये एक धमकी भरे मेल के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 August 2021, 12:00 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आतंकी संगठन अलकायदा की ओर दिल्ली पुलिस को एक ईमेल के जरिए एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरे इस ईमेल में एक कपल का नाम है, जिसमें अगले कुछ दिनों में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई है।

धमकी भरे मेल मिलन के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस और जांच एंजेसियां मामले को लेकर जांच में जुट गई है। सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक धमकी भरा यह मेल कल यानि शनिवार शाम 5 बजकर 45 मिनट पर भेजा गया। ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा था, "अलकायदा सरगना की ओर से IGI एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की साजिश"।  इस ईमेल में लिखा है, करनबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारदा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं और वो एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं। 

धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल पर चेकिंग भी शुरू कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार पेट्रोलिंग भी हो रही है। 

Published : 
  • 8 August 2021, 12:00 PM IST

Related News

No related posts found.