

आतंकियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच सांठगांठ का भंडाफोड़ करने के लिये NIA द्वारा दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में कम से कम 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। एनआईए की यह छापेमारी कई जगहों पर अब भी जारी बतायी। कई गैंगस्टरों से पूछताछ के बाद एनआईए ने छापेमारी की योजना बनाई थी।
#Delhi : आतंकियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच सांठगांठ का भंडाफोड़ करने के लिये NIA द्वारा दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में छापेमारी। pic.twitter.com/gu0v7iBQPp
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 29, 2022
जानकारी के मुताबिक एनआईए ने आतंकियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच सांठगांठ का भंडाफोड़ कने के लिये छापेमारी की कार्रवाई की है। कई गैंगस्टरो के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। कई ड्रग तस्करों के ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है।
बताया जाता है कि एनआईए द्वारा ये छापेमारी लारेंस बिश्नोई, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया और गोल्डी बराड़ से जुड़े गिरोह के गठजोड़ पर केंद्रित हैं। यह पहले से ही आतंकवाद विरोधी एजेंसी के निशाने पर हैं।
एनआइए द्वारा कई गैंगस्टरों से पूछताछ के बाद इन छापों की योजना बनाई गई थी।
No related posts found.