Delhi Police Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमी दिल्ली, हिमांशु भाऊ गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की शनिवार सुबह-सुबह हिमांशु भाई गैंग के तीन गुर्गों से मुठभेड़ हो गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 February 2025, 9:10 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शनिवार सुबह रोहणी के पास हिमांशु भाऊ गैंग के तीन गुर्गों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। एक बदमाश को गोली लगी है। गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मौके से उनके पास से हथियार और बाइक भी जब्त किया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली पुलिस की यह मुठभेड़ बेगमपुर के इलाके में हुई। 

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को इंटेलिजेंस से खबर मिली कि दीप विहार इलाके में तीन बदमाश बाइक से कहीं जा रहे हैं। पुलिस ने उनको दीप विहार इलाके में जैसे ही रुकने का इशारा किया। गुंडों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिस ने भी उन पर जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई जिससे एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लग गई। 

इसके बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने बताया कि गोली लगने से घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये बदमाश किसी वरदात को अंजाम देने के फिराक में थे, मगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई में इनको अरेस्ट कर लिया। तीनों बाइक से बवाना इलाके कि ओर जा रहे थे। पुलिस आगे की जांच में जुटी है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के नेतृत्व वाला भाऊ गैंग दिल्ली में जबरन वसूली और आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। 2020 से सक्रिय यह गिरोह अपराध स्थलों पर अपना सिग्नेचर "भाऊ गैंग सिंस 2020" छोड़ने के लिए जाना जाता है। यह मुख्य रूप से व्यवसाय मालिकों को निशाना बनाता है। सुरक्षा के बदले में बड़ी रकम की मांग करता है। अक्सर पीड़ितों को डराने के लिए हिंसक तरीकों का इस्तेमाल करता है। 

खबर अपडेट हो रही है...

Published : 
  • 22 February 2025, 9:10 AM IST

Related News

No related posts found.