दिल्ली: शास्त्री पार्क में मित्र ने महिला को चाकू से गोदा

उत्तर पूर्व दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रविवार को 22 साल की एक शादीशुदा महिला को उसके पूर्व मित्र ने कहासुनी के बाद कथित रूप से चाकू से कई बार वार कर घायल कर दिया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 November 2023, 8:34 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तर पूर्व दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में रविवार को 22 साल की एक शादीशुदा महिला को उसके पूर्व मित्र ने कहासुनी के बाद कथित रूप से चाकू से कई बार वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शास्त्री पार्क की हसमत जहां का एक अस्पताल में उपचार जारी है, तथा उसपर हमला करने वाले उसके मित्र को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वारदात बुलंद मस्जिद के पास हुई जहां आरोपी शाह बाबू (23) जहां से मिलने आया था। शाहबाबू बिहार के किशनगंज जिले का रहने वाला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय तिर्की ने कहा, ‘‘हमें तीन बजकर 25 मिनट पर एक महिला को चाकू घोंप दिये जाने को लेकर एक पीसीआर कॉल आयी। जहां के सिर, चेहरे और हाथ पर चाकू से वार किया गया है। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया। उसका उपचार जारी है और हालत स्थिर है ।

उन्होंने बताया कि आरोपी शाह बाबू को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा घटना में प्रयुक्त चाकू भी उसके पास से बरामद कर लिया गया है।’’

मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 27 November 2023, 8:34 AM IST

Advertisement
Advertisement