Delhi Flood: दिल्ली हुई पानी-पानी, लगाता बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, बाढ़ से निपटने के लिए NDRF की कई टीमें तैनात

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक दर्जन टीमों को तैनात कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली में बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ  तैनात
दिल्ली में बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ तैनात


नयी दिल्ली: दिल्ली में यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक दर्जन टीमों को तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्य, पूर्वी और उत्तरी पूर्वी दिल्ली में तीन-तीन टीमें तैनात की गई हैं, जबकि दक्षिण पूर्वी दिल्ली में दो और शाहदरा इलाके में एक टीम तैनात की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने में प्रशासन की मदद कर रही हैं।

सभी टीमों के पास नाव, रस्सियां और बचाव के अन्य उपकरण हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए सुबह 10 बजे यमुना का जलस्तर 208.53 मीटर तक पहुंच गया ।










संबंधित समाचार