Farmers Protest Live: देखिये इस समय आंदोलनकारी किसानों का ताजा हाल, क्या कर रहे हैं इस वक्त
गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और तोड़फोड़ के बाद पुलिस एक्शन के बीच दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये किसान आंदोलन से जुड़ी ताजा अपडेट
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और तोड़फोड़ को लेकर दिल्ली पुलिस के जारी एक्शन के बीच कुछ किसान संगठनों का आंदोलन जारी है। हालांकि दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद कुछ किसान संगठन आंदोलन से अलग हो चुके है लेकिन कुछ संगठन और उनके नेताओं का आंदोलन अब भी जारी है और वे दिल्ली हिंसा से पल्ला झाड़ते हुए इसके लिये पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार बता रहे हैं।
नए कृषि कानूनों के खिलाफ कुछ किसान संगठनों का आंदोलन गाजीपुर बॉर्डर पर बीती रात जारी रहा। बताया जाता है कि आंदोलन को लेकर देर रात गाजीपुर बॉर्डर में हंगामे की स्थिति बन गई। कई किसानों के कैंप की बिजली अचानक गुल हो गयी। किसानों का आरोप है कि पुलिस उनके आंदोलन में खलल डालने और इसे कमजोर करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की प्रेस कांफ्रेस, कहा- ये एक्शन लेंगे उपद्रवियों के खिलाफ
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत का आरोप है कि पुलिस ने बीती रात को आंदोलन के दौरान उनके कैंप की बिजली काट दी, जिससे किसान सकते में आ गये। बिजली गुल होने के कारण किसानों के कैंप में अचानक अव्यवस्था का माहौल पैदा हो गया। किसानों ने पुलिस और सरकार पर आंदोलन को अस्थिर करने का आरोप आरोप लगाया है। उनका कहना है कि किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: Rakesh Tikait: लाल किले की घटना पर राकेश टिकैत ने कही ये बात, पढ़ें पूरी खबर
किसान नेता राकेश टिकैत ने पुलिस प्रशासन पर माहौल को खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन के दौरान लाइटें बंद कर दी गई। पुलिस किसानों के बीच डर का माहौल बना रही है। प्रशासन चाहता है कि हमारा आंदोलन खत्म हो जाए लेकिन किसान आंदोलन जारी रखेंगे।