Delhi Excise Policy Case: ईडी ने AAP विधायक दुर्गेश पाठक को भेजा समन, पूछताछ के लिए पहुंचे ED मुख्यालय
दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामले में आज सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दुर्गेश पाठक को समन भेजा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामले में आज सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दुर्गेश पाठक को समन भेजा है।
ईडी ने समन के जरिए आप नेता को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। इस पर दुर्गेश पाठक कुछ देर में तुगलक रोड स्थित ईडी मुख्यालय पहुंच गये हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आम आदमी पार्टी से विधायक दुर्गेश पाठक से थोड़ी देर में जांच एजेंसी ईडी की टीम आबकारी नीति घोटाले के मामले में पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ें |
ED ने TMC नेता देव और मुकुल रॉय को धनशोधन मामलों में जारी किया समन
AAP की आफत जारी
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) April 8, 2024
➡️आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक को ईडी का समन
➡️दिल्ली के कथित शराब घोटाले में जारी किया गया समन
➡️गोवा चुनाव में इंचार्ज रहे AAP विधायक दुर्गेश पाठक
➡️दिल्ली की राजेन्द्र नगर विधानसभा से विधायक हैं पाठक#AAP #DelhiExcisePolicyCase #DurgeshPathak… pic.twitter.com/8OjQW3PSps
केजरीवाल के PA विभव कुमार से भी पूछताछ
आबकारी नीति मामले में ईडी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार और आप विधायक दुर्गेश पाठक से पूछताछ करेगी। विभव कुमार से जांच एजेंसी इसी मामले में पहले भी पूछताछ कर चुकी है। दोनों को कुछ दिन पहले ही ईडी ने जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा था।
यह भी पढ़ें |
ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, AAP ने कहा- दिल्ली CM को अरेस्ट करना चाहती है एजेंसी
उल्लेखनीय है कि इसी मामले में 21 मार्च को ईडी ने दो घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं। इसी केस में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी जेल में हैं।