

दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा समन जारी किया गया। लेकिन इस बार भी उन्होंने पेश होने से मना कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) द्वारा दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर समन जारी किया गया। केजरीवाल को अब तक कुल 6 समन (summon) जारी किये जा चुके हैं। छठवें समन में केजरीवाल को आज पूछताछ के लिये बुलाया गया था लेकिन केजरीवाल ने इस बार ईडी के समक्ष पेश होने से मना कर दिया।
ईडी ने एक बार फिर ईडी के समन के गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया है और ईडी के समक्ष पेश होने से मना किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को बार-बार समन भेजने के बजाय ईडी को अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए केजरीवाल, जानिये अब कब होगी अगली सुनवाई
दिल्ली
➡आज भी ED के सामने पेश नहीं हुए अरविंद केजरीवाल
➡ AAP बोली- ED के समन गैर कानूनी
➡समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करे ED- AAP#ArvindKejriwal #DelhiLiquorScam pic.twitter.com/GxwrYjVR4C— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 19, 2024
कई बार समन जारी करने के बाद भी केजरीवाल के पूछताछ में शामिल नहीं होने पर ईडी ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई है। अदालत ने केंद्रीय एजेंसी द्वारा दायर शिकायत के संबंध में केजरीवाल को शनिवार को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से राहत दे दी थी। मामले में अगली सुनवाई अब 16 मार्च को होनी है।