Delhi Elections 2025: चुनाव प्रचार थमने से पहले AAP का BJP पर गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज़ हो गया है। अब चुनाव प्रचार थमने से पहले AAP ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक पार्टियां आरोप-प्रत्यारोप का खेल लगातार खेल रही हैं। अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने BJP पर आरोप लगाया कि वे झुग्गियों (Slums) में रहने वाले लोगों को 3,000 रुपये बांट रही हैं और चुनाव आयोग (Election Commission) के माध्यम से घर पर वोट देने का वादा करके गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
झुग्गियों से केजरीवाल को आए फोन
डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, इस मुद्दे पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्हें झुग्गियों से बहुत सारे फोन आए हैं और उन्हें कहा गया कि भाजपा पार्टी घर-घर जाकर लोगों से कह रही है कि 3,000 रुपये ले लो और चुनाव आयोग घर पर वोटिंग की सुविधा देगा, साथ ही उंगली पर इंक भी लगा दी जाएगी। इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि अगर गलती से भी भाजपा की सरकार आ गई, तो भाजपा झुग्गियों को हटा देगी, और आपकी झुग्गियों को तोड़कर आपकी ज़मीन अपने दोस्तों को दे देगी।
यह भी पढ़ें |
Delhi Elections 2025: चुनाव से पहले Arvind Kejriwal की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने इस मामले में दी चेतावनी
पीएम मोदी ने दिया जवाब
अरविंद केजरीवाल के आरोप का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आरके पुरम में एक रैली के दौरान दिया और कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी' उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद नहीं होगी।
BJP पर मारपीट करने का आरोप
यह भी पढ़ें |
कैबिनेट मंत्री Rakesh Sachan ने फतेहपुर में घरौनी प्रमाण पत्र बांटे, सपा पर साधा निशाना
इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी ने BJP पर मारपीट करने का भी आरोप लगा दिया है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रचार करने गए कार्यकर्ताओं के साथ BJP के गुंडों ने मारपीट की। हालांकि नई दिल्ली के डीसीपी के एक्स हैंडल से कहा गया कि इस मामले में उन्हें कोई शिकायत नहीं दी गई है।
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर जो गंभीर आरोप लगाएं हैं, इनमें कितनी सच्चाई है इसकी जांच चुनाव आयोग को करनी चाहिए जिससे निष्पक्ष वोटिंग हो सके।