

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि AAP के कई बड़े नेता पीछे चल रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ताजा रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। अब तक प्राप्त रुझानों में बीजेपी बहुमत के पार जा चुकी है। भाजपा 27 सालों का सूखा खत्म करके दिल्ली की सत्ता में वापसी करती दिख रही है।
इस चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कई दिग्गज इस समय रुझानों में आगे चल रहे हैं। दलों के हिसाब से जानिये कौन प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
भाजपा
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा- नई दिल्ली
रमेश बिधूड़ी- कालकाजी
विजेन्द्र गुप्ता- रोहिणी
मनजिंदर सिंह सिरसा- राजौरी गार्डन
कैलाश गहलोत- बिजवासन
सतीश उपाध्याय- मालवीय नगर
शिखा राय- ग्रेटर कैलाश
आप
गोपाल राय- बाबरपुर
अमानतुल्लाह खान- ओखला
मनीष सिसोदिया- जंगपुरा
संजीव झा- बुराड़ी
विशेष रवि- करोल बाग
दुर्गेश पाठक- राजेन्द्र नगर
प्रेम चौहान- देवली