Delhi: ग्रीन वॉर रूम के जरिए प्रदूषण फैलाने वालों पर पैनी नजर रखेगी दिल्ली सरकार, जानिये कब से 24 घंटे करेगा काम
राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की निगरानी और शिकायतों के निवारण के लिए दिल्ली सरकार के नियंत्रण केंद्र के रूप में संचालित 'ग्रीन वॉर रूम' तीन अक्टूबर से चौबीस घंटे काम करना शुरू कर देगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की निगरानी और शिकायतों के निवारण के लिए दिल्ली सरकार के नियंत्रण केंद्र के रूप में संचालित 'ग्रीन वॉर रूम' तीन अक्टूबर से चौबीस घंटे काम करना शुरू कर देगा।
‘ग्रीन वॉर रूम’ की शुरुआत 2020 में हुई थी और इसमें अत्याधुनिक वायु गुणवत्ता निगरानी उपकरण मौजूद हैं। इसमें वैज्ञानिकों तथा डेटा विश्लेषकों समेत विशेषज्ञों का दल काम करता है।
यह भी पढ़ें |
Air Pollution: गोपाल राय ने किया दावा, वायु प्रदूषण नियंत्रण पर जमीनी स्तर पर करेंगे कार्य मंत्री
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ग्रीन वॉर रूम यूं तो साल भर संचालित होता है, लेकिन मंगलवार से यह हर रोज 24 घंटे काम करना शुरू कर देगा।’’
दिल्ली सरकार ने आगामी सर्दी के मौसम के दौरान दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए शुक्रवार को 15-सूत्री कार्ययोजना जारी की थी।
यह भी पढ़ें |
G20 summit: कड़े सुरक्षा घेरे में दिल्ली, सड़कों पर पहरा, कई इलाकों में यातायात पर पाबंदी