Double Crisis: देश के कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की किल्लत, दिल्ली में कोवैक्सीन वाले सेंटर बंद

कोरोना कहर के बीच देश दोहरे संकट से जूझने लगा है। कई राज्यों से कोरोना वैक्सीन की किल्लत की शिकायतें सामने आ रही है। दिल्ली में कोवैक्सीन वाले सेंटर बंद होने की खबरें हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 May 2021, 9:07 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कहर के बीच अब देश में दोहरा संकट खड़ा होने लगा है। कोविड-19 संकट के बाद यह दूसरा संकट कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण खड़ा हो रहा है। देश के कई राज्यों से कोरोना वैक्सीन की कमी की शिकायतें सामने आ रही है, जिस कारण टीकाकरण के लिये गये लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में कोवैक्सीन खत्म होने की खबरें है, जिस कारण कोवैक्सीन केंद्रों को फिलहाल बंद कर दिया गया है। 

देश की राजधानी दिल्ली के अलावा कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा जूझ रहे महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई ऐसे ही राज्य वैक्सीन की किल्लत के कारण टीकाकरण अभियान रोकने को मजबूर हो गये हैं। वैक्सीन की किल्लत के चलते  तमाम राज्यों और केंद्र सरकार के बीच तकरार भी लगातार बढ़ती जा रही है और कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे है।

वैक्सीन की किल्लत से उपजे इस नये महासंकट के बीच सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही है, जो कोरोना का पहला टीका लगवा चुके है। दूसरे टीके के लिये वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण ऐसे लोग अधर और तमाम तरह के असमंजस में फंस गये हैं। ऐसे लोगों में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोग शामिल हैं।

इसके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी मौजूद हैं, जो घंटों इंतजार के बाद कोविन ऐप, आरोग्यस सेतू पर अपने स्लॉट की बुकिंग करा चुके हैं लेकिन वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण टीकाकरण केंद्रों से खाली हाथ मायूस होकर वापस घर लौट रहे हैं। किसी को कुछ पता नहीं कि वैक्सीन कब आयेगी और कब उनका टीकाकरण होगा।

कोवैक्सीन की सप्लाई न मिलने के कारण दिल्ली सरकार ने कोवैक्सीन वाले सेंटरों पर टीकाकरण बंद कर दिया है। दिल्ली में कोवैक्सीन की सप्लाई ना होने के बाद कई सेंटर्स पर ताला लगा दिया गया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, करीब 100 सेंटर्स पर अब टीका नहीं लग पाएगा। बीते दिन राज्य सरकार ने आरोप लगाया था कि कोवैक्सीन ने केंद्र के दबाव में वैक्सीन देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में दिल्ली वालों को आज मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है।

Published : 
  • 13 May 2021, 9:07 AM IST

Related News

No related posts found.