यूपी कांग्रेस अध्यक्ष को लखनऊ पुलिस ने किया नजरबंद, बढ़ती तेल कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

देश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस देश भर में आज प्रदर्शन कर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 June 2021, 11:38 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली/लखनऊ: देश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस आज देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। इस मौके पर कई जगहों पर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कई गई। लखनऊ में पेट्रोल और डीजल की कीमत समेत महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने से पहले ही यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस द्वारा नजरबंद कर दिया गया। 

दिल्ली में प्रदर्शन करते कांग्रेसी

कांग्रेस का कहना है कि जब यूपीए की सरकार थी, तब देश में पेट्रोल और डूजल पर केवल 9.20 रूपये प्रति लीटर टैक्स लगता था लेकिन मोदी सरकार ने यह टैक्स बढ़कर 32 रुपये हो गया है। भाजपा की गलत नीतियों के कारण तेल समेत महंगाई तरम पर पहुंच गई है और देश की जनता महंगाई की मार से त्रस्त है।

इस प्रदर्शन के जरिये कांग्रेस मोदी सरकार से पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाये गये टैक्स और एक्साइड ड्यूटी को वापस लेने की मांग कर रही है। कांग्रेस की मांग है कि तेल को जीएसटी के तहत लाया जाना चाहिये। महंगाई समेत बढ़ती तेल कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का यह प्रदर्शन देश भर में जारी है। 

अजय कुमार लल्लू के घर पर पुलिस का पहरा 

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमत समेत महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन से पहले ही यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लखनऊ पुलिस द्वारा नजरबंद कर दिया गया। अजय कुमार लल्लू ट्वीट करते हुए खुद इसकी जानकारी दी।

अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट करते कहा कि तानाशाही सरकार ने प्रर्दशन से पहले ही नजरबंद कर दिया है, योगी जी पुलिस के दम पर सरकार चलाना बंद करो, चाहे जितनी पुलिस लगा लो जनता के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

अजय कुमार लल्लू ने एक और ट्वीट करते कहा कि आज लखनऊ स्थित मेरे आवास पर फिर पुलिस के पहरे लगा दिये गये। हमें आंदोलन की आज़ादी नहीं है। लेकिन किसान से डीजल - पेट्रोल में, आम आदमी से सरसों तेल में इन्हें लूटने की पूरी आज़ादी है। लोकतंत्र अपने काले अध्यायों से गुज़र रहा है। 
 

No related posts found.