Delhi CM Oath: दिल्ली में CM की ताजपोशी से पहले जानिये ये बड़ी बातें

दिल्ली में मुख्यमंत्री की ताजपोशी के लिए रामलीला मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 February 2025, 2:16 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के 11 दिन बाद भाजपा आज सीएम के नाम का ऐलान करने वाली है। भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली सीएम के चेहरे लेकर लग रहीं अटकलों को आज शाम विराम लग जायेगा। सीएम के ऐलान से पहले ही भाजपा शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुटी हुई है। 

कल गुरूवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ मौजूद रहेंगे। 

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के कई नोताओं, उद्योगपति, बॉलीवुड की हस्तियों समेत 30 हजार लोग शामिल होंगे। रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह से पहले एक संगीत प्रोग्राम होगा। इस प्रोग्राम में गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे।

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दिन रामलीला मैदान और उसके आसपास 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है। 

बता दें कि दिल्ली बीजेपी ने बुधवार को लोगों को रामलीला मैदान में होने वाले 'विकसित दिल्ली शपथ समारोह' के लिए बुलावा भेज रही है, जहां मुख्यमंत्री और बाकी मंत्री शपथ लेंगे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में, दिल्ली बीजेपी ने कहा कि दिल्ली की प्रगति का एक नया अध्याय शुरू होने वाला है। 'विकसित दिल्ली शपथ समारोह' के साथ, हम सब मिलकर दिल्ली में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेंगे। रामलीला मैदान में आएं और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें!"

दिल्ली सीएम शपथ समारोह में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, 200 से अधिक सांसदों को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के लिए अगले 100 दिनों में किए जाने वाले कार्यों का संकल्प भी लिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री क़रीब 12 बजकर 5 मिनट पर शपथ लेंगे। शपथ में तीन मंच बनाए जाएंगे। जिस पर पीएम मोदी, होम मिनिस्टर, LG और नए मुख्यमंत्री बैठेंगे। वहीं दूसरे मंच पर धर्म गुरु बैठेंगे। जबकि तीसरे मंच पर चुने हुए सांसद और विधायक होंगे।  

ये सितारे भी होंगे शामिल
दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में गायक कैलाश खेर के अलावा अभिनेता अक्षय कुमार, हेमा मालिनी और विवेक ओबरॉय सहित 50 फिल्मी सितारे आ रहे हैं। प्रोग्राम में उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी शामिल होंगे।

इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में बाबा रामदेव, स्वामी चिदांनंद, बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में लाडली बहनों को भी बुलाया गया है। इसके अलावा दिल्ली के किसान भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।