Nikita Murder Case: निकिता हत्याकांड में महापंचायत के बाद बवाल
निकिता मर्डर केस को लेकर महापंचायत के बाद एक बार फिर से निकिता के परिजनों ने बवाल करना शुरू कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बल्लभगढ़ः फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में निकिता के मर्डर केस ने एक बार फिर से बवाल मच गया है। इस केस में सर्व समाज महापंचायत बुलाई गई थी। जिसमें नीकिता की हत्या मामले में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने का फैसला लिया गया है। इसके बाद निकिता के परिजनों ने बवाल करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Justice for Nikita: जानें कौन है निकिता, क्यों दिनदहाड़े मार दी गई गोली
महापंचायत के बाद बवाल
रविवार को लोगों ने दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग करते हुए फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे को जाम कर दिया है। मौके पर मौजूद पुलिस लोगों को हटाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इस दौरान बल्लभगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: बजरंग दल ने की महापंचायत, अवैध मस्जिद को हटाने की प्रशासन से की मांग
दोषियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
बता दें कि गुरुवार को दोनों दोषियों को कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जांच करने के लिए पहले ही SIT का गठन किया जा चुका है।