दिल्ली के महिपालपुर में दिल दहलाने वाला हादसा, सड़क पर दौड़ती DTC बस बनी आग का गोला

दिल्ली के महिपालपुर इलाके में बुधवार को दिल दहला देने वाला जलती हुई एक डीटीसी बस का वीडियो सामने आया है। डीटीसी की AC बस में अचानक आग लग गई और हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 April 2022, 5:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के महिपालपुर क्षेत्र में बुधवार को दिल दहला देने वाला जलती हुई एक डीटीसी बस का वीडियो सामने आया है। यहां रूट नंबर 534 पर चलने वाली डीटीसी की AC बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस से धुएं का गुबार और तेज लपटें उठने लगी। मौके पर चारों ओर अफरा-तफरी और हड़कंप चम गया। 

बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेजी थीं कि पास की दो दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है। आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। 

फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दे दी गई है। घटना स्थल पर दोनों तरफ के रास्तों को सील कर आग पर काबू पाया जा रहा है। आग लगने के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है। विभाग आग लगने के कारणों का भी पता लगा रहा है। माना जा रहा है कि बस के अंदर शार्ट सर्किट के कारण यह हादसा हो सकता है। 

Published : 
  • 6 April 2022, 5:32 PM IST

Related News

No related posts found.