Uttarakhand CM: तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के लिये राजधानी देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक में नये मुख्यमंत्री का चयन किया जायेगा। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नये सीएम (फाइल फोटो)
तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नये सीएम (फाइल फोटो)


देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का ताज किस भाजपा नेता के सिर पर सजेगा, यह अब साफ हो गया है। तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नये सीएम होंगे। देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में नये सीएम के रूप में तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लग गई है। मुख्यमंत्री के रूप में जल्द ही उनकी ताजपोशी होगी।

जानकारी के मुताबिक आज शाम को 4:00 बजे राजभवन में तीरथ सिंह रावत का शपथ ग्रहण समारोह होगा। बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीरथ सिंह रावत का नाम प्रस्तावित किया था। जिस पर पार्टी के सभी नेताओं ने अपना समर्थन दिया।

तीरथ सिंह रावत के नाम से पहले आज सुबह तक राज्य के अगले मुख्यमंत्री के लिए नैनीताल के सांसद अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी,  उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, सतपाल महराज के नाम की चर्चा थी लेकिन पार्टी बैठक में सरप्राइज देते हुए तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगाई गई। 

यह भी पढ़ें | Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat: जानिये उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बारे में कुछ खास बातें

देहरादून में आज उत्तराखंड बीजेपी के विधायक दल की मीटिंग के लिये केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली से बतौर पार्टी पर्यवेक्षक रमन सिंह, दुष्यंत गौतम को भी देहरादून भेजा। इनके अलावा उत्तराखंड से चुने गए पांच सांसद भी इस दौरान मीटिंग में मौजूद रहे।










संबंधित समाचार