उत्तराखण्ड में भूमाफियाओं को सरकार की कड़ी चेतावनी, अवैध कब्जे पर ये होंगी ये बड़ी कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने सरकारी, निजी भूमि तथा भवनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार


देहरादून: उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने सरकारी, निजी भूमि तथा भवनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने काशीपुर चिकित्सालय में गड़बड़ी के मामले में सरकार से मांगा जवाब

यह भी पढ़ें:  नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार

अशोक कुमार ने कहा ऐसे भूमाफियाओं को चिह्नित कर, उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिला बदर करने, गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति का अधिग्रहण करने तथा इनका पिछला इतिहास खोले जाने एवं इनके लाइसेंसी शस्त्रों को भी निरस्त करने हेतु समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया है। (वार्ता)










संबंधित समाचार