Uttarakhand: आरटीओ कार्यलय पर सीएम धामी का छापा, आरटीओ अधिकारी निलंबित

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंगलवार सुबह अचानक आरटीओ कार्यालय में पहुंचने से विभाग में हलचल मच गया। इस दौरान लापरवाही को लेकर धामी ने आरटीओ दिनेश पठोई को निलंबित कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीएम पुष्कर सिंह धामी का आरटीओ पर छापा
सीएम पुष्कर सिंह धामी का आरटीओ पर छापा


देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंगलवार सुबह अचानक आरटीओ कार्यालय में पहुंचने से विभाग में हलचल मच गया। इस दौरान लापरवाही को लेकर श्री धामी ने आरटीओ दिनेश पठोई को निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें | पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ का दौरा, लोगों के प्रदर्शन से असुरक्षित ढांचे को गिराने की कार्रवाई बाधित

मुख्यमंत्री की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वह आज सुबह अचानक आरटीओ कार्यालय पहुंच गए। यहां अनियमितताओं को लेकर उन्होंने तुरंत आरटीओ दिनेश पठोई को निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने किया छह नये थानों व 20 पुलिस चौकियों का वर्चुअल उद्घाटन

इस दौरान यहां 80 फीसदी कर्मचारी अनुपस्थित मिले।सुबह दस बजे दफ्तर नहीं पहुंचने वाले कई अधिकारियों कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के आदेश किए गए। मुख्यमंत्री को आरटीओ कार्यालय में अनियमितता की लगातार शिकायतें मिल रही थी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक अभी कई और अफसरों पर गाज गिर सकती है। (वार्ता)










संबंधित समाचार