आवारा कुत्तों के झुंड के हमले से हिरण की मौत, जानिये पूरी घटना के बारे में
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आवारा कुत्तों के हमले में एक हिरण की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आवारा कुत्तों के हमले में एक हिरण की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वन विभाग के अधिकारी संतोष डागले ने बताया कि हिरण उस झुंड का हिस्सा था जो सोमवार दोपहर मुरबाद तालुका के टोकावड़े के ग्राम कुटल बड़ागांव में एक तालाब में पानी पीने आया था।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
अधिकारी ने बताया कि पानी पीने के बाद हिरण अकेला था तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि घायल हिरण को मुरबाद के पशु चिकित्सालय ले जाया गया जहां मंगलवार को सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें |
तेंदुए के हमले में पांच साल के बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम और दहशत