प्रशासन की तत्परता से टला बड़ा हादसा; जनेरिया नाले में बही बाइक, युवक सकुशल
रामनगर के जनेरिया नाले में बाइक बह गई, लेकिन युवक पंकज ने तैरकर जान बचाई। प्रशासन ने बाइक बरामद कर तेज़ कार्रवाई दिखाई। तहसीलदार ने सतर्कता बढ़ाने का आग्रह किया ताकि भविष्य में हादसे न हों।