देश की दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट, जानिये कितनी बिकी गाड़ियां

डीएन ब्यूरो

टाटा मोटर्स की थोक बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत घटकर 69,599 इकाई रह गई। अप्रैल, 2022 में कंपनी ने 72,468 वाहन बेचे थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

टाटा मोटर्स की बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत घटी
टाटा मोटर्स की बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत घटी


नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स की थोक बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत घटकर 69,599 इकाई रह गई। अप्रैल, 2022 में कंपनी ने 72,468 वाहन बेचे थे।

घरेलू वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत घटकर 68,514 इकाई रह गई। एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 71,467 इकाई रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने कहा कि बीते माह उसकी यात्री वाहनों की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 47,107 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 41,630 इकाई रही थी।

कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 27 प्रतिशत घटकर 22,492 इकाई पर आ गई, जो अप्रैल, 2022 में 30,838 इकाई रही थी।










संबंधित समाचार