पंजाब की घटना पर आधारित ‘डियर जस्सी’ लंदन फिल्म महोत्सव में प्रतियोगिता श्रेणी के लिए चुनी गई

डीएन ब्यूरो

पंजाब में ‘झूठी शान के लिए हुई हत्या’ की वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म ‘डियर जस्सी’ का चयन का इस साल लंदन में आयोजित होने वाले फिल्म महोत्सव की आधिकारिक प्रतियोगिता श्रेणी में हुआ है। यह फिल्म महोत्सव अगले महीने शुरू होने जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

‘डियर जस्सी’ लंदन फिल्म महोत्सव में प्रतियोगिता श्रेणी के लिए चुनी गई
‘डियर जस्सी’ लंदन फिल्म महोत्सव में प्रतियोगिता श्रेणी के लिए चुनी गई


लंदन:पंजाब में ‘झूठी शान के लिए हुई हत्या’ की वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म ‘डियर जस्सी’ का चयन का इस साल लंदन में आयोजित होने वाले फिल्म महोत्सव की आधिकारिक प्रतियोगिता श्रेणी में हुआ है। यह फिल्म महोत्सव अगले महीने शुरू होने जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसी सप्ताह इसे टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया था।

भारतीय मूल के फिल्म निर्माता तरसेम सिंह धंधवार द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्रोड्यूसर संजय ग्रोवर के लिए भी पहली फिल्म है। संजय बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर के बेटे हैं।

गुलशन ग्रोवर ने टोरंटो से एक संदेश में कहा, ‘‘यह एक दिल दहला देने वाली प्रेम कहानी है और मेरे दोस्त, निर्देशक तरसेम ने बेहतरीन काम किया है।’’

लंदन फिल्म महोत्सव में यह फिल्म अब नौ अन्य फिल्मों से मुकाबला करेगी। यह महोत्सव चार अक्टूबर को शुरू होगा। वार्षिक महोत्सव में प्रदर्शित करने के लिए रोमांच श्रेणी में अन्य भारतीय फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘स्टोलन’ को भी चुना गया है।

 










संबंधित समाचार