चंदौली: टेंगरा मोड़ समीप गंगा नदी में कूदा व्यक्ति, तीसरे दिन बलुआ घाट पर मिला शव

यूपी के चंदौली में बीती सोमवार को वाराणसी के टेंगरा मोड़ समीप गंगा में कूदकर व्यक्ति ने जान दे दी थी। बीती देर रात उसका शव बलुआ घाट पर मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 15 August 2024, 12:33 PM IST
google-preferred

चंदौली: जनपद के बलुआ घाट पर एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त हुई। मृतक वीरेंद्र चौहान उम्र करीब 51 वर्ष अलीनगर थाना क्षेत्र के जिधयार की मड़ई गंजख्वाजा का रहने वाला था। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक वीरेंद्र चौहान ने पिछले सोमवार को वाराणसी के टेंगरा मोड़ समीप गंगा में कूदकर जान दे दी थी। पानी के तेज बहाव के कारण उसका शव बह गया था। इसके बाद से शव की तलाश की जा रही थी। 

शरीर का हिस्सा खा गये जानवर
बीती देर रात वीरेंद्र चौहान का शव बलुआ घाट (Balua Ghat) पर मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची थाना बलुआ पुलिस (Balua Police) ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। बताया जा रहा है कि जानवर मृतक के शरीर का कुछ हिस्सा खा गये हैं। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

Published : 
  • 15 August 2024, 12:33 PM IST