अयोध्या में सड़क किनारे मिला बाईक सवार युवक का शव, मचा हड़कंप

यूपी के अयोध्या जनपद में सड़क किनारे एक बाईक सवार युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 April 2024, 7:34 PM IST
google-preferred

अयोध्या: जनपद के थाना इनायतनगर क्षेत्र में सड़क किनारे बाइक सवार युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। साथ में उसकी बाइक भी मिली। मृतक युवक एक दिन पहले ही तेरहवीं भोज के लिये गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मृतक की पहचान थाना इनायतनगर क्षेत्र के टकसरा पूरे गनेशी लोनियन का पुरवा निवासी कालिका प्रसाद उर्फ गुड्डू (25) पुत्र रामलखन चौहान के रूप में की गई। युवक का शव मगंलवार सुबह कुचेरा-शाहगंज संपर्क मार्ग स्थित नरेंद्र नगर डोभियारा में सड़क किनारे बाइक समेत पड़ा मिला। 

डोभियारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह की सूचना पर सुबह 6 बजे घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फॉरेंसिक टीम ने पुलिस के साथ मिलकर घटना की जांच पड़ताल किया। 

प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर इनायतनगर संदीप कुमार सिंह के अनुसार मृतक बाइक से रात में कहीं जा रहा था तभी वह किसी अज्ञात जानवर की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मृतक की दुर्घटनाग्रस्त बाइक पर जानवर के बाल लगे हुए पाए गए हैं। जिससे प्रतीत होता है कि वह किसी जानवर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गया है। 

टकसरा ग्राम प्रधान आनिका प्रसाद निषाद ने बताया कि मृतक कालिका प्रसाद उर्फ गुड्डू एक दिन पहले सोमवार को बसांवा स्थिति अपनी रिश्तेदारी में तेरहवीं भोज में गया हुआ था। जहां से वह रात में किसी को अपनी बाइक से उसके घर छोड़ने गया था और रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया। मृतक युवक की अभी शादी नहीं हुई थी वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था,उसकी चार बहनें भी हैं जो उससे छोटी हैं।

Published : 
  • 16 April 2024, 7:34 PM IST

Related News

No related posts found.