Sonbhadra News: युवक का शव मिलने से मच गया हड़कंप, हरकत में आई पुलिस

यूपी के सोनभद्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक कन्नौज जिले का रहने वाला है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2024, 3:22 PM IST

सोनभद्र: जिले के पचपेडियां टोले में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर पुलिस सहित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। मृतक सनद (35) पुत्र बादशाह मूलतः ग्राम दारापुर वरेठी कन्नौज जिले का रहने वाला था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मृतक विगत 5 वर्षों से जुगैल थाना क्षेत्र में पचपेडियां टोला में कच्चे मकान में रहता था। आजीविका के लिए वह कबाड़ी का काम करता था। जानकारी के मुताबिक मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक के 2 पुत्र व एक पुत्री है। 

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि सुबह 7:30 बजे के लगभग जुगैल थाना में सनद नायक नाम के लड़के का शव प्राप्त होने की सूचना मिली। सूचना पर जुगैल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।  पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक अपने चार भाइयों के साथ जुगैल थाना क्षेत्र में पिछले काफी समय से रह रहा था। जांच में पता चला कि सनद का किसी गांव की महिला के साथ संबंध था। इसी आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

Published : 
  • 11 July 2024, 3:22 PM IST