रेलवे ट्रैक पर मिली महिला की लाश, पुलिस ने शव को वाहन से उतरवाकर कब्जे में लिया, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक महिला का शव खंडेसर क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। ससुराल के लोग मृतक के दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया


पुरैना (महाराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के भुवनी गांव की एक महिला की लाश बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिली है।

ससुराल के लोग दाह संस्कार के लिए घुघली के बैकुंठी घाट ले जा रहे थे। इसी दौरान किसी ने पुलिस को  सूचना दे दी कि ये मामला हत्या का लग रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव वाहन को चैनपुर गांव के मनरेगा पार्क के पास रोक लिया और पूछताछ में जुट गई।

कुछ देर बाद मृतक महिला के मायके के लोग शव वाहन के पास पहुंचे और हत्या का आरोप पति पर लगाने लगे।

मामले में घुघली पुलिस शव वाहन से शव को कब्जे में लेकर पीएम के भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। शव वाहन के पास भारी भीड़ जुट गई जिसे भारी पुलिस बल के साथ हटाया गया। 
यह रहा पूरा मामला 
मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के तिनपासरा गांव की महिला संध्या (28) की शादी कुछ वर्ष पहले घुघली थाना क्षेत्र के भुवनी गांव टोला मठ पर छह साल पहले हुई थी। जिसके बाद एक पांच साल की बच्ची और एक साल का बेटा पैदा हुआ था।
बोले चौकी इंचार्ज 
मामले में घुघली नगर चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र वरुण ने बताया की डायल 112 से सूचना मिली कि एक महिला की लाश को ससुराल के लोग घुघली के बैकुंठी घाट पर दाह संस्कार के लिए ले जा रहे हैं। इसके बाद चैनपुर गांव के मनरेगा पार्क के पास शव वाहन से शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है।

रेलवे ट्रैक पर खंडेसर क्रॉसिंग के पास जहां लाश मिली थी वहां से चप्पल बरामद किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।










संबंधित समाचार