Sonbhadra: पुलिया के नीचे पानी में उतराया मिला शव, जुटी भीड़

यूपी के सोनभद्र में पुलिया के नीचे पानी में उतराते हुये शव दिखने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2024, 2:50 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले में रायपुर थाना (Raipur Police Station) क्षेत्र के वैनी बाजार में चनोखर पुलिया (Chanokhar Puliya) के पास स्थित बियर की दुकान के पास भरे पानी में मंगलवार की भोर में एक युवक का शव दिखने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे रायपुर थाना प्रभारी ने शव को लोगों की मदद से बाहर निकलवाया। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शव की पहचान न हो पाने पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल Sonbhadra District Hospital) के मर्चरी हाउस भिजवा दिया था। लेकिन कुछ देर बाद विभिन्न माध्यमों से भेजे गये फोटो की वजह से शव की पहचान हो गई। शव की पहचान खलीयारी (Khaliyari) निवासी राकेश पाण्डेय (34) पुत्र रंगलाल पांडे के रूप में हुई। 

वायरल फोटो से हुई पहचान
मृतक पिकअप चलाने का काम करता था। तीन दिन पूर्व दुबेपुर पेट्रोल पंप (Dubeypur Petrol Pump) के पास पिकअप खड़ा कर कहीं चला गया था। तभी से उसका पता नहीं चल रहा था। घर वालों ने वायरल फोटो से मृतक युवक की पहचान कपड़े एवं पैर पर तिल के निशान से की। 

रायपुर थाना प्रभारी का बयान
रायपुर थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त की गई है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।