बुलंदशहर में कोल्ड स्टोरेज में मिले दो मजदूरों के शव, इलाके में मचा कोहराम

जिले के सिकंदराबाद इलाके में एक शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) का एक हिस्सा गिरने से उसमें फंसे दो मजदूरों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2023, 7:02 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद इलाके में एक शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) का एक हिस्सा गिरने से उसमें फंसे दो मजदूरों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, शीतगृह में हुए हादसे के 50 घंटे बाद सोमवार देर रात एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने फंसे हुए दोनों मजदूरों के शव निकाल लिए।

सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप सिंह चौहान ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मृत मजदूरों की शिनाख्‍त हरिश्चंद्र (45) व दिनेश (27) के रूप में हुई है और पोस्टमॉर्टम के बाद उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को सिकंदराबाद चोला रोड पर स्थित शीतगृह का एक हिस्सा गिर जाने से वहां काम कर रहे तीन मजदूर दब गए थे। लगभग 20 घंटे बाद गौरव नामक मजदूर को सुरक्षित निकाल लिया गया था।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने रविवार को बताया था कि शनिवार रात करीब 11 बजे कोल्ड स्टोरेज का एक हिस्सा गिर गया जिसमें तीन मजदूर फंस गए। उनके अनुसार, इस हिस्से में विदेशी गाजर का भंडारण था।