

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने रविवार को पूर्वी गोकलपुरी में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने रविवार को पूर्वी गोकलपुरी में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर पूर्व दिल्ली के हरनाम पैलेस, अमर कॉलोनी और पूर्वी गोकलपुरी में रविवार सुबह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उत्तर पूर्व जिला इन क्षेत्रों को अवैध कब्जे के साथ ही अपराध एवं अपराधियों से मुक्त कराने के लिए कटिबद्ध है।’’
No related posts found.