DC Vs LSG IPL 2025: किसकी झोली में गिरेगा आज का मैच? देखिए पिच से किसको मिलेगी मदद

IPL 2025 चौथा मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए कि आज का मैच कौन जीत सकता है

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2025, 5:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: IPL 2025 का रोमांच जारी है और आज टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा। मैच का आयोजन विशाखापट्टनम के ACA VDCA क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा। दोनों ही टीमें नए कप्तान और नई शुरुआत के साथ मैदान में उतरेंगी, ऐसे में मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम मैच

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स दोनों ही टीमों को अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है। ऐसे में ये सीजन दोनों के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है। खास बात ये है कि इस बार दोनों टीमों में बड़े बदलाव हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऑलराउंडर अक्षर पटेल संभाल रहे हैं, जबकि टीम के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज है केएल राहुल का शामिल होना। लखनऊ के पूर्व कप्तान केएल राहुल इस सीजन में दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे। ऐसे में राहुल बल्ले से क्या कमाल दिखाते हैं, इस पर सभी की निगाहें रहेंगी।

ऋषभ पंत पर होगी नज़र

वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान इस बार ऋषभ पंत के हाथों में होगी। खास बात ये है कि पंत अब तक अपने आईपीएल करियर में सिर्फ दिल्ली के लिए खेले थे लेकिन इस बार वो लखनऊ की जर्सी में नजर आएंगे। आईपीएल 2025 की नीलामी में पंत को LSG ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसे में सबसे महंगे बिकने पर पंत का परफॉर्मेंस लखनऊ के लिए बेहद अहम रहेगा।

वहीं ऋषभ पंत लंबे समय से इंटरनेशनल टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह जरूर मिली लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अब आईपीएल के मंच से पंत अपने बल्ले से जोरदार वापसी करना चाहेंगे।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अब बात करते हैं दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले हुए हैं। लखनऊ ने इनमें 3 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली सिर्फ 2 मैच जीत पाई है। आज का मुकाबला इसलिए अहम होगा क्योंकि दिल्ली जहां बराबरी हासिल करना चाहेगी, वहीं लखनऊ बढ़त मजबूत करने के इरादे से उतरेगी।

विशाखापट्टनम की पिच

अब नजर डालते हैं विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट पर... वाइज़ैग की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है। शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाज हावी होते नजर आ सकते हैं। पिछले सीजन में यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले हुए थे। दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ यहां 191 रन बनाए थे, वहीं कोलकाता ने 272 रन ठोक दिए थे। यानी आज भी एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।

वहीं स्पिनर्स को काली मिट्टी की इस पिच से मदद मिलने की उम्मीद की जा सकती है। दिल्ली और लखनऊ दोनों के पास मजबूत स्पिन अटैक है, ऐसे में मिडिल ओवर्स काफी रोमांचक हो सकते हैं।

अब बड़ा सवाल है कि आज का मैच कौन जीतेगा और कौन बनेगा टॉप स्कोरर?

फिलहाल दोनों टीमों के संतुलन को देखते हुए मुकाबला कांटे का रहने वाला है। पिच का मिजाज बल्लेबाजों के लिए अनुकूल साबित हो सकता है, दिल्ली की नजर जहां घरेलू मैदान का फायदा उठाने पर होगी, वहीं लखनऊ अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी। आज कौन बाज़ी मारेगा, ये तो शाम 7:30 बजे के बाद ही पता चलेगा।

IPL 2025 का पांचवां मुकाबला

कल होने वाले मुकाबले की बात करें तो IPL 2025 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पिछले सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर रहीं थीं। अब देखना होगा कि इस सीजन में कौन सी टीम जीत के साथ वापसी करती है। कल होने वाले गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मैच के बारे में जानने के लिए आपसे कल मुलाकात करेंगे। तो बने रहिए हमारे साथ... IPL से जुड़ी हर अपडेट के लिए। फिलहाल इस वीडियो में इतना ही... मिलते हैं कल एक और मुकाबले की जानकारी के साथ।