दिल्ली के प्रगति मैदान में दिनदहाड़े लूटपाट, जानिये पुलिस के इस एक्शन के बारे में

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने प्रगति मैदान सुरंग में दिनदहाड़े लूटपाट में शामिल होने के आरोप में दो लोगों को सोमवार को पकड़ा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रगति मैदान सुरंग में दिनदहाड़े लूटपाट में शामिल  दो संदिग्धों को पकड़ा
प्रगति मैदान सुरंग में दिनदहाड़े लूटपाट में शामिल दो संदिग्धों को पकड़ा


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने प्रगति मैदान सुरंग में दिनदहाड़े लूटपाट में शामिल होने के आरोप में दो लोगों को  पकड़ा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुमन नलवा ने देर शाम एक बयान जारी कर बताया कि दो लोगों को पकड़ा गया है, बाकी संदिग्धों की पहचान कर ली गयी है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापे मारे जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि प्रगति मैदान सुरंग में शनिवार को एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहायक से कथित तौर पर दो लाख रुपये लूटने वाले मोटरसाइकिल सवार चार लोगों की पहचान के लिए पिछले 48 घंटे में 350 से अधिक सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गयीं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डिलीवरी एजेंट की कंपनी के कर्मचारियों, इसके नियोक्ता और साथियों से भी शनिवार को हुई घटना के संबंध में पूछताछ की गयी है।

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने प्रगति मैदान सुरंग तथा उससे आगे जा रहे रास्ते पर लगे 350 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बदमाश लूट के बाद कौन से रास्ते पर गए थे।’’










संबंधित समाचार