Davis Cup: प्रज्वल देव को बेंगलुरु ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड मिला

हाल में भारत की डेविस कप टीम में ‘रिजर्व’ खिलाड़ी चुने गये प्रज्वल देव को गुरुवार को 12 फरवरी से शुरू होने वाले एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट बेंगलुरु ओपन के एकल मुख्य ड्रा के लिए वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 February 2024, 7:41 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: हाल में भारत की डेविस कप टीम में ‘रिजर्व’ खिलाड़ी चुने गये प्रज्वल देव को गुरुवार को 12 फरवरी से शुरू होने वाले एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट बेंगलुरु ओपन के एकल मुख्य ड्रा के लिए वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया।

देव पिछले साल भी बेंगलुरु ओपन में खेले थे लेकिन पहले दौर में बाहर हो गये थे।

यह भी पढ़ें: सिद्धरमैया सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

वह 2023 में थाईलैंड में हुए आईटीएफ 15 के टूर्नामेंट में उप विजेता रहे और तीन अन्य टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार देव की एटीपी रैंकिंग 611 है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं केएसएलटीए को मुख्य ड्रा में खेलने का मौका मुहैया कराने के लिए शुक्रिया करना चाहूंगा। वाइल्ड कार्ड पाने के बाद मैं टूर्नामेंट में अच्छा करना चाहूंगा। उम्मीद है कि मैं अच्छा कर सकूंगा। मुझे काफी उम्मीद होंगी। आशा करता हूं कि इन पर खरा उतर सकूं। ’’

यह भी पढ़ें: भाजपा सदस्यों ने सांसद डी के सुरेश के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया 

केएसएलटीए (कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ) जल्द ही टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा के लिए कुछ और वाइल्ड कार्ड की घोषणा करेगा।

Published : 
  • 8 February 2024, 7:41 PM IST

Related News

No related posts found.